Connect with us

bhodohi

BRAHMAKUMARIS BHADOHI ALVIDA TANAV SHIVIR 24/02/18 TO 07/03/18 6TH DAY

Published

on

bhodohi

Bhadohi Centre Meets and Felicitates Hon. Governor of Assam

Published

on

By

आदरणीय श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, माननीय असम के राज्यपाल (साथ ही मणिपुर के अतिरिक्त प्रभारी) का, वाराणसी सर्किट हाउस में आध्यात्मिक ज्ञान एवं सेवा समाचार पर चर्चा के उपरांत, सम्मान कर रहे हैं।

 

Continue Reading

bhodohi

मोदी अगेन पी. एम. कार्यक्रम के तहत माननीय अमर सिंह जी (राज्य सभा सांसद)

Published

on

By

हमे आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि दिनांक 17/12/18 को मोदी अगेन पी. एम. कार्यक्रम के तहत माननीय अमर सिंह जी(राज्य सभा सांसद) के भदोही पहुचने पर ब्रह्मकुमारीज विश्व शांति भवन में भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगो को बी. के. विजयलक्ष्मी दीदी ने अध्यात्मिक कोर्स कराया. उन्होंने आत्मा, परमपिता परमात्मा शिव एवं आत्मा के घर का परिचय दिया. ब्रह्मकुमारीज की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा कि परमपिता शिव बाबा के दिए हुए ज्ञान के द्वारा देवत्व पद की प्राप्ति होती है इस अवसर पर बुद्धि का कनेक्शन परमात्मा से जोड़ने के लिए बी. के. ब्रजेश भाई ने कमेंट्री के द्वारा राजयोग का अभ्यास कराया. इस अवसर पर माननीय राज्य सभा सांसद अमर सिंह, मोदी अगेन पी एम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामगोपाल काका, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए. पी. सिंह को बैज, गुलदस्ता एवं शाल देकर सम्मानित किया इस अवसर कृष्ण का चित्र एवं साहित्य सौगात दिया एवं कृष्ण जैसा बनने के लिए प्रेरणा दी . अमर सिंह जी ने कहा कि इतने अच्छे वातावरण में मेरा प्रवास हुआ. मै बहुत ही भाग्यशाली हू उन्होने कहा कि ब्रह्मकुमारी बहने बहुत ही सहज रीति एवं निस्वार्थ भाव से मनुष्य को परमात्मा से जोड़ रही है इन बहनों का कार्य अत्यंत सराहनीय है आज मैं अपने परमपिता परमात्मा शिव के घर में आकर बहुत खुश हूं जिसे शब्दो मे व्यक्त नहीं किया जा सकता है. इस अवसर पर गणमान्य लोग उपस्थित थे ओम शांति

Continue Reading

bhodohi

ब्रह्मकुमारीज विश्व शांति भवन भदोही की तरफ से सभी भाई बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Bhadohi