Connect with us

Uncategorized

ALVIDA TANAV programme on 24/02/2018 to 07/03/2018 at 7.00 am to 8.30 am sunbeam school bhadohi by bk poonam bahan (indore)

Published

on

चिकित्सा विशेषज्ञ भी जानना चाहते हैं कि बिना दवा के तनावमुक्ति कैसे होती है अलविदा तनाव शिविर के प्रति अभूतपूर्व उत्साह तैयारियां अंतिम चरण में

अब तनावमुक्ति के शिविरों में चिकित्सा विशेषज्ञ भी शिरकत करने लगे हैं वह जानना चाहते हैं कि आखिर दवाओं के बिना कुछ प्रयोग भर से कैसे तनाव और अवसाद से छुटकारा मिलता है ब्रम्हाकुमारी पूनम बहन अपने शिविर में मेडिटेशन व विचारों के कुछ ऐसे प्रयोग बताती हैं जिसके माध्यम से यह व्याधियां कुछ ही दिनों में अपना असर छोड़ने लगती हैं इसलिए मनोचिकित्सकों का रुझान भी इस तरफ बढ़ रहा है यह बात प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय भदोही सेवा केंद्र की ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी बहन ने अलविदा तनाव शिविर के संदर्भ में बताइ

ध्यान रहे इस शिविर का आयोजन दिनांक 24 फरवरी से 7 मार्च 2018 तक निशुल्क किया गया है देश की प्रख्यात तनाव मुक्ति विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी पूनम मंच का संचालन करेंगे वह संपूर्ण भारतवर्ष में इस प्रकार के निशुल्क शिविर आयोजित करती हैं पूनम बहन 5 वर्ष की आयु से ही अपने जीवन में नियमित मेडिटेशन एवं साधना को स्थान दिया है ब्रह्माकुमारी पूनम बहन का कहना है कि यह अनुभव का विषय है चर्चा का नहीं जैसे ही साधना शुरू होती है हमारे भीतर परिवर्तन की शुरुआत भी हो जाती है इससे हमारे तनाव विसर्जित होते हैं और शरीर व मन के स्तर पर स्वास्थ्य के लक्षण परिलक्षित होने लगते हैं यही प्रक्रिया सतत चलने पर जीवनचर्या संतुलित होने लगती है जिसके बिगड़ने पर यह सारी व्याधियां पैदा हुई हैं पहले ना कोई हृदयरोग जानता था और ना ही अवसाद या तनाव लेकिन समय के साथ यह तकलीफे विश्वव्यापी हो गई हैं इनसे मुक्ति असंभव नहीं है पूनम बहन बताती हैं कि अभी तक के तनाव मुक्ति शिविरों का अनुभव यह रहा है कि अवसाद और तनाव से परेशान अनेक लोगों को दवाओं से छुटकारा तो मिला ही बिना दवा के इन व्याधियों से भी मुक्त हो गए ऐसे ऐसे व्यक्ति जो बरसों से डिप्रेशन के शिकार थे एवम जिन्होंने लाखों रुपया इसे ठीक करने पर खर्च किया अब इस शिविर के दौरान ही आनंदित जीवन जीने लगे ऐसे ऐसे व्यक्ति जो जीवन में निराश हो चुके थे जीने की इच्छा खत्म हो चुकी थी वह अब जीना चाहते हैं ऐसे ऐसे व्यसनी लोग भी सुधर गए जिन्होंने यहां तक कह दिया कि मेरे मरने पर ही यह व्यसन छूटेगा अनेकों वर्षों से बिगड़े हुए संबंध भी फिर से महक उठे अनेकों के निरउद्देश्य जीवन को इस शिविर के माध्यम से एक नई राह मिली पूनम बहन कुछ इस प्रकार के मेडिटेशन का अभ्यास कराती हैं जिनके द्वारा धमनियों में जमा कोलेस्ट्रॉल साफ हो जाता है जिससे रक्त का प्रवाह सामान्य होने लगता है दिनांक 24 फरवरी से प्रारंभ होने वाले अलविदा तनाव शिविर में भाग लेने हेतु लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है अभी तक हजारों लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तदनुसार शिविर की तैयारियां को भी मूर्त रुप दिया जा रहा है सभी प्रकार की कमेटियों का गठन पूर्व में ही किया जा चुका है पत्रकारों टीवी चैनल वालों की बैठक व्यवस्था मंच के पास रहेगी क्लब एसोसिएशन संस्थाएं एवं VIP के लिए अलग से बैठक व्यवस्था की गई है किंतु उन्हें भी प्रवेश पत्र लाना होगा जो ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से प्राप्त होगा जिन्होंने भी अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह शीघ्रातिशीघ्र रजिस्ट्रेशन करवा कर अपने प्रवेश पत्र सेवा केंद्र से प्राप्त कर लेवे शिविर पूर्णतया निशुल्क है यह जानकारी भदोही सेवा केंद्र की ब्रम्हाकुमारी विजयलक्ष्मी बहन ने प्रेषित की है उन्होंने जनता से अनुरोध किया है कि वह प्रवेश पत्र साथ लेकर ही आए शिविर स्थान सनबीम स्कूल राजपुरा औराई रोड भदोही है समय रहेगा सुबह 7:00 बजे से 8:30 बजे तक

 

Continue Reading

Uncategorized

BRAHMAKUMARIS BHADOHI WELCOME TO MRS SMRITI IRANI

Published

on

By


BRAHMAKUMARIS BHADOHI WELCOME TO MRS SMRITI IRANI

Continue Reading

Uncategorized

BRAHMAKUMARIS BHADOHI ALVIDA TANAV SHIVIR 24/02/18 TO 07/03/18 6TH DAY

Published

on

By

Press Realease 01-3-18 DSC_6212 DSC_6210 DSC_6201 DSC_6197 DSC_6151 DSC_6180 DSC_6181 DSC_6191 DSC_6139

Continue Reading

Uncategorized

BRAHMAKUMARIS BHADOHI ALVIDA TANAV SHIVIR 24/02/18 TO 07/03/18 5TH DAY

Published

on

By

DSC_5964 DSC_5966 DSC_5982 DSC_6004

BRAJESH BHAI WITH CDO BHADOHI

BRAJESH BHAI WITH CDO BHADOHI

Press Realease 28-2-18 IMG_20180228_070822 IMG_20180228_070837

Continue Reading

Brahma Kumaris Bhadohi